गूगल ने नया सुरक्षात्मक फीचर लॉन्च किया

गूगल ने नया सुरक्षात्मक फीचर लॉन्च किया

भोपाल [महामीडिया] अगर आप भी Android स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल आपके लिए एक और कमाल का सिक्योरिटी फीचर लाया है। बताया जा रहा है कि यह फीचर आपके डिवाइस को अपने आप रीस्टार्ट कर देगा। यह फीचर सिर्फ तभी फोन को रीस्टार्ट करेगा जब आप लगातार तीन दिनों तक फोन इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस नए फीचर को Google Play Services के लेटेस्ट अपडेट वर्जन 25.14 में ऐड किया गया है और इसे Android डिवाइस को ज्यादा सेफ बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फीचर आपकी उस वक्त काफी हेल्प कर सकता है जब फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है।बता दें कि डिवाइस रीस्टार्ट होने के बाद 'Before First Unlock' यानी BFU स्टेज में चला जाता है जो एक ज्यादा सेफ स्टेट है जिसमें डेटा तब तक एन्क्रिप्टेड रहता है जब तक यूजर अपना पासकोड या पासवर्ड एंटर नहीं कर देते। इस स्टेज में फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी तब तक काम नहीं करते जब तक कि मेन  लॉक स्क्रीन क्रेडेंशियल एंटर नहीं कर देते।

सम्बंधित ख़बरें