
सर्वदलीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल विदेशों के दौरे पर जाएगा
नई दिल्ली [महामीडिया] केंद्र सरकार सभी दलों के सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडलों को प्रमुख देशों में भेजेगी । हर टीम में 5-5 सांसद होंगे। इनमें से एक सांसद ग्रुप को लीड करेगा। संसदीय कार्य मंत्रालय ने शनिवार को टीम लीडर्स के नाम जारी किए। इस डेलीगेशन में बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू, डीएमके, एनसीपी (शरद पवार गुट) के सांसद शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि 7 सांसदों वाले 7 समूह बनाए जाएंगे। यह प्रतिनिधिमंडल विदेश में जाकर पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में किए गए आतंकी हमले से लेकर युद्ध की स्थिति तक के बारे में पूरी जानकारी दुनिया को देगा। इस ब्रीफ के माध्यम से भारत पूरी दुनिया में वह स्थिति स्पष्ट करेगा जिसके कारण युद्ध की स्थिति निर्मित हुई। हर ग्रुप के साथ विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी और एक सरकारी प्रतिनिधि भी मौजूद रहेगा। प्रमुख राजनीतिक दलों के चुनिंदा सांसदों की टीमें 22 मई से 10 दिनों के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर और यूएई भेजी जाएंगी। इन देशों की सरकारों और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के हालिया एक्शन और आतंकवाद के विरुद्ध उसकी नीति को विस्तार से रखा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वालों में कांग्रेस के शशि थरूर, बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जेडीयू के संजय कुमार झा, डीएमके की कनिमोझी, एनसीपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे का नाम शामिल है।