नकली सिम कार्ड के 39 डीलरों की पहचान

नकली सिम कार्ड के 39 डीलरों की पहचान

भोपाल [महामीडिया] नकली सिम कार्डों के माध्यम से सायबर धोखाधड़ी पर एक बड़े कार्रवाई में सीबीआई ने भारत भर में 39 पीओएस डीलरों की पहचान की है जिनमें उत्तर प्रदेश के नौ शामिल हैं जो जाली पहचान का उपयोग करके सिम कार्ड जारी करने में शामिल थे। इन सिम कार्डों का उपयोग विभिन्न प्रकार के सायबर अपराध करने के लिए किया जा रहा था जैसे कि डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी, जासूसी, फर्जी विज्ञापन, निवेश धोखाधड़ी और यूपीआई से संबंधित धोखाधड़ी।

सम्बंधित ख़बरें