प्याज की गिरती कीमतों से किसान परेशान

प्याज की गिरती कीमतों से किसान परेशान

भोपाल [महामीडिया] कभी ग्राहकों के आंसू निकालने वाली प्याज इस समय किसानों के आंसू निकल रही है। महाराष्ट्र की कई कृषि मंडियों में प्याज का दाम उत्पादन लागत से भी नीचे पहुंच चुके हैं। प्याज के गिरते हुए दामों ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। महाराष्ट्र की थोक मंडियों में प्याज एक रुपये से 11 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रही है। हालांकि प्याज के खुदरा व्यापारी 25-30 रुपये किलोग्राम पर बिक्री कर रहे हैं।एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में प्याज का न्यूनतम दाम 500 रुपये और अधिकतम 1400 रुपये एवं औसत दाम 1100 रुपये प्रति क्विंटल बोला जा रहा है। राज्य की दूसरी मंडियों में हालात और भी खराब है।  सोलापुर मंडी में प्याज का न्यूनतम दाम सिर्फ एक रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। दूसरे राज्यों में भी इस समय प्याज को भाव नहीं मिल रहा है। चालू महीने में महाराष्ट्र में प्याज का औसत दाम 733 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि पिछले महीने यहा 870 रुपये था। यानी एक महीने में कीमत करीब 16 फीसदी की गिर गई है और पिछले साल के अपेक्षा 29 फीसदी प्याज सस्ती बिक रही है।

सम्बंधित ख़बरें