
म.प्र. में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में तेज बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 2.3 इंच पानी गिरा। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। आज भी 18 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। म.प्र. में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में भारी बारिश के चलते बने बाढ़ के हालातों से हाहाकार है। सागर से बेगमगंज और ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग नदियों में बाढ़ के कारण बीते 24 घंटो से बंद हैं। वहीं डिंडौरी में जबलपुर -अमरकंटक नेशनल हाईवे पर खेत की मिट्टी पानी के साथ बहकर सड़क पर आ गई, जिससे कई वाहन बुरी तरह कीचड़ में फंसे हुए हैं।.