
राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
जयपुर [महामीडिया] राजस्थान में मानसून की तीसरी लहर ने तबाही मचाई है। पिछले चार दिनों से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बारिश के कारण हुए हादसों में 18 लोगों की जान चली गई है। लगातार हो रही बारिश पूरे राज्य में लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है और अब भी ऐसे मौसम से राहत के कोई आसार नहीं हैं। कोटा, चित्तौड़गढ़, पाली और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं जहां कई कॉलोनियां जलमग्न हो चुकी हैं ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और प्रमुख राजमार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। अनुमान है कि करीब 10,000 लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं ।मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।