जबरदस्त उछाल के बाद सेंसेक्स 167 अंक लुढ़का

जबरदस्त उछाल के बाद सेंसेक्स 167 अंक लुढ़का

मुंबई [महामीडिया]: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी मौद्रिक नीति में बदलाव के बाद सुबह सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था, जो बाद में 167 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ । एनएसई निफ्टी 5031.20 अंक या 0.12% गिरकर 24,981.95 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 167.71 अंक या 0.21% गिरकर 81,467.10 पर बंद हुआ। 

सम्बंधित ख़बरें