सीधी मे घूंसखोर नायब तहसीलदार गिरफ्तार
भोपाल [ महामीडिया] मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के सीधी जिले का है जहां नायब तहसीलदार बाल्मीकि साकेत को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने उनके ही दफ्तर से ही गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है । शिकायत की पुष्टि के बाद आज रीवा लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है।