इंडसइंड बैंक और मणप्पुरम फाइनेंस पर बीस -बीस लाख का जुर्माना
भोपाल [ महामीडिया] रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक और मणप्पुरम फाइनेंस पर बीस -बीस लाख का जुर्माना लगाया है । रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक पर ब्याज दरों से संबंधित मानदंडों का पालन न करने के कारण 27.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई बैंक की 31 मार्च 2023 तक की वित्तीय स्थिति के आधार पर किए गए निरीक्षण के बाद की गई है । इंडसइंड बैंक ने कुछ अपात्र संस्थाओं के नाम पर बचत खाते खोले गए थे जो नियामकीय नियमों का उल्लंघन है। समीक्षा के बाद यह पाया गया कि बैंक ने नियमों का पालन नहीं किया जिसके लिए जुर्माना लगाना आवश्यक था । अपने ग्राहक को जानो मानदंडों का पालन न करने के कारण मणप्पुरम फाइनेंस पर भी 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है ।