जम्मू-कश्मीर में आज से चिल्लई कलां शुरु
भोपाल [ महामीडिया] जम्मू-कश्मीर में आज से चिल्लई कलां की शुरुआत हुई है। हिंदी में इसका मतलब 'बहुत अधिक ठंड' होता है। अब अगले 40 दिन यहां बहुत ज्यादा बर्फबारी होगी। श्रीनगर में तापमान -8.5 डिग्री तक पहुंच चुका है। यहां 133 साल में तीसरी बार पारा इतने नीचे पहुंचा है। यह 1974 के बाद से ग्रीष्मकालीन राजधानी में ये सबसे ठंडा दिन था। उस वर्ष तापमान शून्य से 10.3 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था । कश्मीर के अन्य इलाकों में भी बर्फबारी हुई। तीन जिलों अनंतनाग (-10.5), शोपियां (-10.4) और पुलवामा (-10.3) में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे चला गया।