क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट
भोपाल [ महामीडिया] क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के विरुद्ध शनिवार को अरेस्ट वारंट जारी किया गया है।यह वारंट EPFO से जुड़े एक केस में जारी किया गया है। बेंगलुरु के रीजनल पीएम कमिश्नर ने 4 दिसंबर को यह वारंट जारी किया था लेकिन बेंगलुरु स्थित अपने घर पर क्रिकेटर नहीं मिले थे। उथप्पा और उनकी फैमिली अभी दुबई में रह रही है। सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों की सैलिरी से PF की रकम काटी लेकिन यह रकम उनके पीएफ अकाउंट में जमा नहीं कराया।