अमेरिका ने सैकड़ों विदेशी छात्रों के स्टूडेंट वीजा रद्द किए

अमेरिका ने सैकड़ों विदेशी छात्रों के स्टूडेंट वीजा रद्द किए

भोपाल [महामीडिया] अमेरिका में पढ़ने वाले सैकड़ों विदेशी छात्रों को उनका एफ-1 वीजा यानी स्टूडेंट वीजा रद्द होने का अचानक ईमेल मिला है। यह मेल अमेरिकी विदेश मंत्रालय  की ओर से मार्च के आखिरी हफ्ते में भेजा गया है। यह ई-मेल उन छात्रों को भेजा गया है जो कैंपस में होने वाले प्रदर्शनों में शामिल हैं। उन छात्रों को भी ऐसे मेल भेजे गए हैं जो भले ही कैंपस एक्टिविज्म में शामिल नहीं थे लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘इजराइल विरोधी’ पोस्ट को शेयर, लाइक या फिर कमेंट किया।मेल में कहा गया है कि छात्रों के एफ-1 वीजा रद्द कर दिए गए हैं। छात्रों से खुद को डिपोर्ट करने यानी अमेरिका छोड़ने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी भी दी गई है।

सम्बंधित ख़बरें