
राजस्थान में 3.9 तीव्रता का भूकंप
जयपुर [महामीडिया] राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आज गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता 3.9 रही। भूकंप सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर आया जिससे कुछ सेकंड के लिए धरती में कंपन महसूस हुआ । इस भूकंप का असर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलियामंडी व मल्हारगढ़ क्षेत्र में भी देखने को मिला। बताया जा रहा है कि मंदसौर जिले के पिपलियामंडी व मल्हारगढ़ क्षेत्र में भी गुरुवार सुबह 10:07 बजे भूकंप जैसे हल्के झटके महसूस किए गए । इसका केंद्र राजस्थान के समीपी शहर प्रतापगढ़ में जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। मंदसौर से लगे राजस्थान के प्रतापगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रतापगढ़ शहर के नई आबादी, सदर बाजार, एरियापति, वाटर वर्क्स, बड़ा बाग कालोनी, मानपुर सहित अन्य क्षेत्रों में महसूस किए गए।