मोदी ने जापान के पीएम और उनकी पत्नी को विशेष उपहार दिए

मोदी ने जापान के पीएम और उनकी पत्नी को विशेष उपहार दिए

भोपाल [महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने जापान के पीएम और उनकी पत्नी को कुछ खास तोहफे भी दिए हैं। पीएम मोदी ने जापानी पीएम को कीमती पत्थर से बना रेमन बॉउल और चांदी की चॉपस्टिक गिफ्ट की है। साथ ही शिगेरू की पत्नी को पीएम मोदी ने पश्मीना शॉल तोहफे में दी है। पीएम मोदी ने शिगेरू को जो बॉउल और चॉपस्टिक भेंट की है वो भारतीय कारीगरी और जापानी परंपरा का अद्भुत मिश्रण है। इसमें भूरे रंग का एक बड़ा मूनस्टोन बॉउल और 4 छोटे-छोटे बाउल मौजूद हैं। इसके अलावा बॉक्स में चांदी की 2 चॉपस्टिक भी देखी जा सकती है। पीएम मोदी का यह गिफ्ट जापान के डोनबुरी और सोबा परंपरा की झलक पेश करते हैं।

सम्बंधित ख़बरें