ब्रह्मचारी गिरीश जी मध्य प्रदेश प्रतिभा रत्न अलंकरण से सम्मानित
भोपाल[ महामीडिया] महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष एवं महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ब्रह्मचारी गिरीश जी को आज जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने म.प्र.प्रतिभा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया। मध्य प्रदेश प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रह्मचारी गिरीश जी को शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियां एवं योगदानों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने ब्रह्मचारी गिरीश जी को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं श्री फल देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के साक्षी बने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने सभी लोगों को आशीर्वाद दिया। रविंद्र भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की हस्ती शरद सक्सेना एवं राजीव वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।