चीन ने सात दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया

चीन ने सात दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया

भोपाल [महामीडिया] चीन ने सात कीमती धातुओं (रेयर अर्थ मैटेरियल) और चुम्बकों के निर्यात पर रोक लगा दी है। कीमती धातुओं में समेरियम, गैडोलीनियम, टरबियम, डिसप्रोसियम, लुटेशियम, स्कैंडियम और यिट्रियम शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इन दुर्लभ धातुओं के निर्यातकों को अगर वे देश से बाहर भेजना शुरू करना चाहते हैं या जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें वाणिज्य मंत्रालय से लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा और उन्हें विदेशी खरीदारों और उनके आवेदनों का विवरण देना होगा यानि सरकारी आदेश के बाद ही इन दो धातुओं का निर्यात हो सकेगा। 

सम्बंधित ख़बरें