म्यांमार में 4.5 तीव्रता का भूकंप

म्यांमार में 4.5 तीव्रता का भूकंप

भोपाल [महामीडिया] एक 4.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप शुक्रवार को म्यांमार में आया। यह झटका 101 किमी की गहराई में आया जिसका केंद्र 25.76 एन अक्षांश और 95.26 ई देशांतर पर था। क्षति या चोट की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं आई। यह जुलाई में देश को प्रभावित करने वाला तीसरा भूकंप था। यह भूकंप 85 किमी की गहराई पर आया।

सम्बंधित ख़बरें