
भारत-EFTA व्यापार समझौता इस वर्ष अक्टूबर से लागू होगा
मुंबई [महामीडिया] भारत और 4 देशों के बीच व्यापार समझौता अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा। यह समझौता लागू होने से अगले 15 साल में भारत में 100 अरब डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और 10 लाख नौकरियों के सृजन होने की संभावना है। ईएफटीए देशों को भारत में शुल्क मुक्त बाजार मिलेगा और स्विस घड़ियों और चॉकलेट जैसी वस्तुओं पर भारत में आयात कर नहीं लगेगा । ईएफटीए ब्लॉक में आइसलैंड, स्विटजरलैंड, नॉर्वे और लिकटेंस्टीन शामिल हैं। भारत और ईएफटीए के बीच ट्रेड ऐंड इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर पिछले साल मार्च में हस्ताक्षर हुए थे लेकिन इन देशों में प्रक्रिया संबंधी औपचारिकताओं के कारण समझौते को लागू करने में देरी हुई।