जबलपुर में पाँच फर्जी सरकारी कर्मचारी मिले

जबलपुर में पाँच फर्जी सरकारी कर्मचारी मिले

जबलपुर [ महामीडिया]  जबलपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए शासकीय विभागों में नौकरी कर रहे तीन व्यक्तियों सहित कुल पांच लोगों पर रांझी एसडीएम ने एफआईआर दर्ज कराई है। पाँच लंबे समय से फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे थे। मुकेश बर्मन, दिलीप कुमार, सूरज सिंह, अर्चना दहिया और अंकित अग्रवाल के विरुद्ध गलत प्रमाणपत्र लगाकर सरकार के साथ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इन सभी कर्मचारियों ने करीब तीन साल पहले नौकरी पाई थी। 

सम्बंधित ख़बरें