रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी

रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी

अयोध्या [महामीडिया] भव्य-दिव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला अब पहले से दोगुणा भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह ने ऐसा प्रभाव दिखाया है कि मंदिर की पूर्व निर्धारित दिनचर्या तो प्रभावित हुई ही दर्शन अवधि का भी पालन नहीं हो पा रहा है। भक्तों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाने के कारण मंदिर को पखवारे भर से अधिक समय से मध्यरात्रि 12 बजे के बाद भी खोलना पड़ रहा है। श्रद्धालु बढ़ने पर ट्रस्ट ने दर्शन अवधि तो बढ़ाई लेकिन 17 घंटे भी कम पड़ जा रहे हैं। इधर कई दिनों से रामलला नित्य 19 घंटे तक दर्शन दे रहे हैं। प्रयागराज में महाकुंभ का प्रारंभ हुआ तो 22 जनवरी व उसके बाद 26 जनवरी से श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ गई। प्रतिदिन अप्रत्याशित संख्या में भक्त पहुंचने लगे तो ट्रस्ट की ओर से तय की गई दिनचर्या अव्यवस्थित हो गई और मंदिर को सुबह पांच बजे से ही खोलना पड़ा।

 

सम्बंधित ख़बरें