
इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले
खंडवा [ महामीडिया] खंडवा जिले के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदा नदी में करीब 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे ओंकारेश्वर के सभी घाट डूब गए है । वही मोरटक्का में इंदौर- इच्छापुर राजमार्ग नर्मदा के पुल की निचली सतह को पानी छोड़ने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।इस मानसून में पहली बार इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं ।इससे नर्मदा में उफान आ गया है । दो दिनों से नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और और बरगी और तवा बांध के शुक्रवार को तेरह गेट खोलने से इंदिरा सागर बांध का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। इससे रात करीब 1:00 बजे इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट भी प्रशासन को खोलने पड़े । प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ इसकी सूचना खंडवा खरगोन सहित आसपास के जिला प्रशासन को देकर गेट खोलने की कार्रवाई शुरू की गई ।