
म.प्र.में मूंग और उड़द की खरीदी प्रक्रिया आज से
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की प्रक्रिया आज 7 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इस खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 6 जुलाई तय की गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने राज्य में मूंग की 3.51 लाख मीट्रिक टन और उड़द की 1.23 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने बताया कि अब तक 2 लाख 94 हजार किसानों ने मूंग और 11,495 किसानों ने उड़द बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है।