
मस्क का फिर मजाक उड़ाया ट्रंप ने
मुंबई [महामीडिया] अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क के नई राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले का मजाक उड़ाते हुए इसके सफल नहीं होने का दावा किया है। ट्रंप ने मस्क की 'अमेरिका पार्टी' को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि देश ने पारंपरिक रूप से टू पार्टी सिस्टम पर विश्वास किया है और किसी तीसरे राजनीतिक दल के लिए जगह नहीं है। राष्ट्रपति चुनाव के समय ट्रंप के सहयोगी रहे कारोबारी मस्क ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अनबन के बाद नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा पर कहा 'मुझे लगता है कि यह एक बचकाना कदम है। रिपब्लिकन पार्टी के साथ हमें जबरदस्त सफलता मिली है। डेमोक्रेट पार्टी ने अपना रास्ता और विश्वास खोया है लेकिन देश में हमेशा से टू पार्टी प्रणाली रही है। मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करने से केवल भ्रम बढ़ेगा।