
जबलपुर और टीकमगढ़ में जोरदार बारिश
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है । इस वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जबलपुर और टीकमगढ़ में जोरदार बारिश हुई है । टीकमगढ़ में गुरुवार रात 12 बजे से सुबह 7:30 बजे तक भारी बारिश हुई। करीब 8 घंटे में 6 इंच पानी गिर गया। शुक्रवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो घरों में पानी भरा हुआ मिला जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।गुना की सड़कों पर तीन फीट पानी बह रहा है । बारिश से जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे बंद है जबकि नर्मदा नदी में कई छोटे मंदिर डूब गए हैं ।