
भारत एथनॉल आयात पर प्रतिबंध हटाएगा
नई दिल्ली [महामीडिया] भारत अमेरिका के एथनॉल आयात पर प्रतिबंध हटाने के अनुरोध की समीक्षा कर रहा है। भारत दंडात्मक शुल्कों से बचने के लिए अमेरिका से व्यापक व्यापार समझौते पर विचार कर रहा है। सरकारी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने जबरदस्त ढंग से लॉबिंग भी की थी।अभी भारत ईंधन के लिए एथनॉल के आयात की अनुमति नहीं देता है और इसके गैर ईंधन उपयोग के आयात पर भारी भरकम शुल्क लगाता है। अमेरिका बीते कई सप्ताहों से एथनॉल के आयात को खोलने के लिए लॉबिंग कर रहा है।