
मित्रता दिवस 3 अगस्त को
भोपाल [महामीडिया] अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस इस साल 3 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा। जिंदगी की हर मुश्किल हर टेढ़े रास्ते पर अगर कोई हमारे साथ सबसे मजबूती से खड़ा रहता है तो वो है एक सच्चा दोस्त। अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवसका उद्देश्य है दोस्ती के इस खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करना जो न किसी धर्म से बंधा है न भाषा से और न ही सीमाओं से। इस दिन लोग अपने दोस्तों को विश करते हैं गिफ्ट देते हैं फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं और साथ में समय बिताते हैं। किसी भी व्यक्ति के लिए मित्रता का रिश्ता बेहद खास होता है। परिवार के बाद अगर कोई आपका सबसे करीबी होता है, वह एक मित्र होता है और इसी मित्रता के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती का दिन हर साल उन दोस्तों को समर्पित होता है जो हमारे जीवन के सबसे प्यारे हिस्से होते हैं। यह दिन ना सिर्फ यादें ताजा करने का मौका देता है बल्कि रिश्तों को और भी मजबूत बनाने का भी अवसर देता है।