
म.प्र.में केवट प्रशिक्षण संस्थान खुलेगा
भोपाल [महामीडिया] मछुआ समुदाय को वैश्विक मानकों पर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से भोपाल में आधुनिक "केवट प्रशिक्षण संस्थान" बनाया जा रहा है। यहां केज कल्चर, बायोफ्लॉक, रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम, फिश प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री यादव का कहना है कि राज्य में मत्स्य उत्पादन, रोजगार और जल आधारित संसाधनों के संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगी। आधुनिक तकनीक से मछली पालन को नया आयाम मिलेगा और मछुआरों का जीवन स्तर बेहतर होगा।