म.प्र. का पहला पांच सितारा वृद्धा आश्रम तैयार

म.प्र. का पहला पांच सितारा वृद्धा आश्रम तैयार

भोपाल [ महामीडिया] म.प्र.में एक ऐसा फाइव स्टार वृद्धा आश्रम बनकर तैयार है जहां बेसहारे बुजुर्ग अपनी बची जिंदगी को आनंदपूर्वक काट पाएंगे।  कई बुजुर्गों का एकमात्र सहारा होता है वृद्धाश्रम उन्हीं बेसहारे बुजुर्गों के लिए तैयार यह ओल्ड एज रिसॉर्ट किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। इस रिसॉर्ट को उज्जैन में  इंदौर रोड पर 16 एकड़ में बनाया गया है जहां अनेकों सुविधाएं उपलब्ध है। फाइव स्टार सुविधाओं से लेस यह रिसॉर्ट बुजुर्गों को उनके आरामदायक और सुविधाजनक जिंदगी के लिए बनाया गया है ताकिउन्हें एक आरामदायक जिंदगी दी जाए ।यहां बुजुर्गों के लिए वाई-फाई से लैस कमरे, 24 घंटे भोजन की सुविधा और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध है। रिसॉर्ट के परिसर में 52 प्रकार की ताजगी से भरी सब्जियां और फल उगाए जाते हैं। 

 

सम्बंधित ख़बरें