माइक्रोसॉफ्ट भारत में पच्चीस हजार करोड़ का निवेश करेगा
मुंबई [ महामीडिया] माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने आज मंगलवार को भारत में अगले 2 साल में अपने क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बिजनेस में 25,722 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है । सत्य नडेला ने बताया कि पर भारत के 1.7 करोड़ डेवलपर्स हैं जो 2028 तक दुनिया में सबसे ज्यादा होंगे । भारत में 30,500 से अधिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट भारत में अब तक का सबसे बड़ा विस्तार कर रहा है। नडेला ने यह भी कहा कि "माइक्रोसॉफ्ट का लक्ष्य हर भारतीय और संगठन को सशक्त बनाना है । उन्होंने यह भी बताया कि भारत की प्रतिभा और कौशल को और आगे बढ़ाने और प्रोधोगिकी के अवसरों का लाभ उठाने में मदद करना कंपनी की प्राथमिकता है।"