भारत ने शेख हसीना की वीजा अवधि को बढ़ाया

भारत ने शेख हसीना की वीजा अवधि को बढ़ाया

हैदराबाद [ महामीडिया] बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीजा भारत सरकार ने बढ़ा दिया है। हसीना बीते सात महीने से भारत में शरण लिए हुए हैं। भारत सरकार ने हसीना का वीजा ऐसे समय बढ़ाया है, जब बांग्लादेश में उन्हें वापस लाने की मांग हो रही है। बांग्लादेश सरकार ने हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है। हालांकि भारत ने हसीना का वीजा बढ़ाकर यूनुस सरकार को संकेत दिया है कि प्रत्यर्पण अनुरोध फिलहाल ठंडे बस्ते में ही रहेगा ऐसे में अब बांग्लादेश सरकार के अगले कदम पर भी भारत की नजर रहेगी।

सम्बंधित ख़बरें