पटियाला [ महामीडिया] पंजाब के जालंधर में तीसरी कक्षा में पढ़ रही हरसीरत कौर ने पंजाब और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया है। हरसीरत कौर ने लुधियाना में जूनियर मिस इंडिया का ऑडिशन दिया था। इस प्रतियोगिता में हरसरीत कौर ने जूनियर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर दिया। बता दें कि जूनियर मिस इंडिया की प्रतियोगिता में 8 से लेकर 10 वर्ष तक बच्चे भाग ले सकते हैं।हरसीरत कौर पहले स्थान पर रहीं और जूनियर मिस इंडिया का खिताब जीता। दूसरे स्थान पर गुजरात की प्रियांशा रही और तिसरे स्थान पर सुंदरगढ़ की सनम रहीं। जालंधर की तीसरी क्लास की छात्रा हरसीरत कौर को जूनियर मिस इंडिया चुना गया है। इस प्रतियोगिता में 8 से 10 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया था।