तमिलनाडु के ऊटी में तापमान 0º पर पहुंचा

तमिलनाडु के ऊटी में तापमान 0º पर पहुंचा

हैदराबाद [ महामीडिया] तमिलनाडु के उदगमंडलम (ऊटी) में तापमान 0ºC रिकॉर्ड किया गया है। इसके कारण कंथल और थलाईकुंठा जैसे इलाकों में पाले की स्थिति है। देश के 17 राज्यों में घना कोहरा देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण सड़कों पर कई फीट बर्फ जमी हुई है। श्रीनगर-लेह रोड, मुगल रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड बर्फबारी के कारण बंद हैं।

सम्बंधित ख़बरें