अमेरिका में तूफान के कारण अब तक पांच लोग मरे

अमेरिका में तूफान के कारण अब तक पांच लोग मरे

वॉशिंगटन [ महामीडिया] अमेरिका के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार बर्फीले तूफान का कहर जारी है। आज मंगलवार तक तूफान की वजह से अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 1.55 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के गुजारा कर रहे हैं। अमेरिका की वेदर सर्विस ने राजधानी वॉशिंगटन में 1 फुट तक बर्फबारी की आशंका जाहिर की है।  इस तूफान का नाम ब्लेयर है और उत्तरी ध्रुव से उठाने वाली ठंडी हवाओं के कारण अमेरिका में यह शीतकालीन तूफान आया है। इस तूफान के कारण सरकार ने 7 राज्यों ने इमरजेंसी की घोषणा कर रखी है और दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक अमेरिका के 6 करोड़ लोगों का जीवन इस तूफान के कारण खतरे में है।

सम्बंधित ख़बरें