आसमान में दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ का संदेश वाला झंडा लहराया

आसमान में दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ का संदेश वाला झंडा लहराया

बैंकॉक [ महामीडिया] प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले ऐतिहासिक महाकुंभ का संदेश अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। भारत की सबसे कम उम्र की महिला स्काई ड्राइवर अनामिका शर्मा ने 8 जनवरी को बैंकॉक के आसमान में 13,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हुए महाकुंभ का झंडा लहराया। इस शानदार प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने दुनिया को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया अनामिका शर्मा जो कि प्रयागराज की रहने वाली हैं देश की सबसे कम उम्र की सी लाइसेंस प्राप्त स्काई ड्राइवर हैं ने अपने पिता अजय कुमार शर्मा जोकि एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी हैं से प्रेरित होकर अनामिका ने स्काई डाइविंग की दुनिया में कदम रखा। महाकुंभ 2025 के लिए उनका यह विशेष योगदान था जहां उन्होंने दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ का संदेश देने वाले झंडे को आसमान में लहराया।

सम्बंधित ख़बरें