दिल्ली में महिला सम्मान निधि योजना आज से लागू
भोपाल [ महामीडिया] आप सरकार ने महिलाओं को बड़ा उपहार दिया है। दिल्ली में अब महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे। इसकी घोषणा करते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे कैबिनेट मीटिंग में ये प्रस्ताव पारित कर दिया गया है कि दिल्ली की हर महिला के खाते में हर महीने हजार हजार रुपए डाले जाएंगे। दिल्ली सरकार की यह योजना आज से ही लागू हो गई है। महिलाओं से यह भी वादा किया गया है कि अभी 1000 रुपये वाली रकम को चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा।