पांच आईएएस अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी
भोपाल [ महामीडिया] छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पांच आईएएस अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने अधिकारियों से पूछा है कि क्यों न उनके विरुद्ध न्यायालयीन अवमानना अधिनियम 1971 के तहत कार्रवाई की जाए। यह मामला जिंदा पत्नी के रहते दूसरा विवाह करने के मामले में की गई है ।
इन आईएएस अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस-
- हिमशिखर गुप्ता (तत्कालीन सचिव, सहकारिता) l
- सीआर प्रसन्ना (वर्तमान सचिव, सहकारिता)।
- रमेश शर्मा (तत्कालीन पंजीयक, सहकारिता)।
- दीपक सोनी (तत्कालीन पंजीयक, सहकारिता)।
- कुलदीप शर्मा (वर्तमान पंजीयक, सहकारिता)।