शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद

शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद

मुंबई [ महामीडिया] शेयर बाजार में आज 12 दिसंबर को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 236 अंक की गिरावट के साथ 81,289 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी 93 अंक की गिरावट रही यह 24,548 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 15 शेयर बढ़त और 15 शेयर नरमी के साथ खुले। इसमें टेक महिंद्रा के शेयर को सबसे अधिक मुनाफा हुआ, जबकि टाइटन का शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहा। बढ़त में रहने वाले दूसरे शेयरों में भारती एयरटेल, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस,  आईसीआईसीआई बैंक,भारतीय स्टेट बैंक  शामिल हैं। 

सम्बंधित ख़बरें