शीतकालीन चारधामी यात्रा शुरु
नैनीताल [ महामीडिया] चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि शीतकालीन चारधामी यात्रा शुरु हो गई है।अब श्रद्धालु शीतकाल में चारधाम का इन प्रवास स्थलों पर जाकर दर्शन कर सकते हैं । शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन पांडुकेश्वर, योगध्यान बदरी (श्री उद्धव व कुबेर जी गद्दी स्थल) व नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ (शंकराचार्य जी गद्दी स्थल) में होंगे। उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को होटलों में किराये पर 25 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।