रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया
नईदिल्ली[ महामीडिया] रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा की ।गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और रीपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा है। पॉलिसी कमिटी के 6 में 4 सदस्य ब्याज दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं थे।
गवर्नर ने कहा कि "जनवरी से मार्च में महंगाई कम होने का अनुमान है। आरबीआई ग्रोथ और महंगाई में तालमेल बनाकर चलेगा। रिजर्व बैंक की प्राथमिकता महंगाई को कंट्रोल करना है। आरबीआई की पॉलिसी से लोगों के जीवन पर असर पड़ा है। कीमतों में स्थिरता जरूरी है। यह आम लोगों के साथ बिजनेसेस, एक्सपोर्टर्स सभी के लिए जरूरी है। इसके साथ ही ग्रोथ भी जरूरी है।"