मां नर्मदा जयंती महोत्सव आज

मां नर्मदा जयंती महोत्सव आज

भोपाल [महामीडिया] नर्मदांचल का लोकोत्सव मां नर्मदा जयंती महोत्सव आज मंगलवार को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। शाम को जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक और पूजन होगा जिसमें  सीएम  मोहन यादव भी शामिल होंगे। दोपहर सेठानी घाट पर मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और मुख्य कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा सहित करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक किया जाएगा। श्रद्धालु नर्मदा के पुण्य सलिल में लाखों दीप प्रवाहित कर नर्मदा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।

सम्बंधित ख़बरें