मां नर्मदा जयंती पर ब्रह्मचारी गिरीश जी की शुभकामनाएं
भोपाल [महामीडिया]आज म.प्र. की जीवन रेखा पुण्य सलिला मां नर्मदा का जन्मोत्सव मां नर्मदा जयंती के रूप में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन एवं पुनीत अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि "मां नर्मदा नदी हमारे प्रदेश की जीवन रेखा है। पुन्य सलिला मां नर्मदा हम सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं शांति का संचार करें यही जगत जननी माता मां नर्मदा का हम पर आभार होगा। माता नर्मदा नदी महोत्सव इस प्रदेश की वैभवशाली परंपरा एवं संस्कृतिक अनुष्ठान की एक जीती जागती तस्वीर है जो कि हमारे लोक आस्था के पर्व को और अधिक मजबूत करती है।