अगले सत्र से महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया दो बार होगी

अगले सत्र से महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया दो बार होगी

भोपाल [ महामीडिया] विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम.जगदीश कुमार ने आज 11 जून 2024 को साझा की, जिसके मुताबिक विश्वविद्यालयों को छूट दी जाएगी ताकि वे वर्ष में दो बार प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कर सकेंगे।  आयोग द्वारा लिया गया यह निर्णय वर्तमान सत्र यानी 2024-25 से ही लागू होगा और उच्च शिक्षा संस्थान जुलाई-अगस्त के बाद जनवरी-फरवरी में भी दाखिला ले सकेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष में दो बार दाखिले की प्रक्रिया आयोजित करके उच्च शिक्षा संस्थान भी वैश्विक स्तर पर प्रचलित शैक्षणिक मानकों की बराबरी कर सकेंगे।

सम्बंधित ख़बरें