शेयर बाजार बढ़त पर खुला
मुंबई [ महामीडिया] घरेलू शेयर बाजार गिरावट के बाद बुधवार को जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 76,900 पर खुला। निफ्टी भी मजबूती दिखाते हुए 75 अंक बढ़त लेकर 23,273.55 पर ओपन हुआ। देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली को लेकर बाजार में अभी भी चिंता बनी हुई है। साथ ही आईटी स्टॉक्स में गिरावट बाजार में रिकवरी को सीमित रहने पर मजबूर कर सकती है।