तमिल भाषा विरासत माह के लिए अमेरिकी संसद में प्रस्ताव
नईदिल्ली [ महामीडिया] अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने जनवरी महीने को तमिल भाषा विरासत माह के तौर मनाने के लिए मंगलवार को संसद में प्रस्ताव पेश किया। पोंगल के मौके पर पेश किए गए इस प्रस्ताव के समर्थन में 14 सांसदों का एक ग्रुप भी राजा के साथ था। समर्थन करने वालों में 5 भारतवंशी सांसद रो खन्ना, अमी बेरा, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और सुहास सुब्रमण्यम भी शामिल थे। प्रस्ताव का समर्थन करने वालों में भारत विरोधी इल्हान उमर भी शामिल भी रहीं। इल्हान कश्मीर के मुद्दे पर भारत विरोधी रुख रखती हैं और कई बार पाकिस्तान का समर्थन कर चुकी हैं।