बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी

ढाका [ महामीडिया] बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में बरी कर दिया। पूर्व  प्रधानमंत्री खालिदा जिया को 2018 में जिया चैरिटेबल ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में हाईकोर्ट ने दोषी ठहराया था और 10 साल की सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सैयद रेफात अहमद की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह फैसला सुनाया। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान और अन्य सभी संदिग्धों को जिया अनाथालय ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह मामला बदले की भावना से प्रेरित था।

 

  •  

सम्बंधित ख़बरें