महर्षि आश्रम में प्रतिदिन अति रुद्राभिषेक एवं  बद्रीश महाराज की श्रीमद्भागवत  कथा 

महर्षि आश्रम में प्रतिदिन अति रुद्राभिषेक एवं  बद्रीश महाराज की श्रीमद्भागवत  कथा 

भोपाल [ महामीडिया] प्रयागराज का महाकुंभ आस्था का वैश्विक केंद्र और विश्व एकता का प्रतीक बनकर उभरा है। 45 दिवसीय प्रयागराज महाकुंभ के दौरान महर्षि महेश योगी संस्थान ने भक्तों और तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए पवित्र संगम के किनारे स्थित अपने "महर्षि आश्रम" में प्रत्येक दिन भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। आज बुधवार को पवित्र हवन और आरती के साथ अति रुद्राभिषेक यज्ञ प्रारम्भ हुआ जिसे 121 से अधिक वैदिक पंडितों ने मिलकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। अति रुद्राभिषेक यज्ञ सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ । 

रुद्राभिषेक यज्ञ के पश्चात श्रीमद्भागवत अमृत प्रवाह कथा प्रारंभ हुई। श्रद्धेय और विश्व स्तर पर प्रशंसित आचार्य श्री बद्रीश जी महाराज ने भव्य श्रीमद्भागवत कथा अमृत प्रवाह की शुरुआत की। श्रीमद्भागवत अमृत प्रवाह कथा की शुरुआत भावपूर्ण गुरु परम्परा पूजन और व्यास गद्दी की पूजा-अर्चना के साथ हुई।

इस अवसर पर बद्रीश ने अपनी कथा के दौरान महाकुंभ में श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए करते हुए कहा कि "कुंभ में कथा सुनने से अमृत फल का श्रवण होता है। उनका कहना था कि जब तक आप महात्म्य नहीं जानोगे तब तक इस कथा का संपूर्ण लाभ प्राप्त नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि भगवान की महिमा को जाने बिना उनसे लगाव नहीं हो सकता। इसलिए परमपिता का स्नेह प्राप्त करने का मार्ग कथा में ही है और कुंभ के दौरान की कथा महा अमृत प्रवाह है जिसका श्रवण करके समस्त कष्टों से मुक्ति पाई जा सकती है।" 

महाकुंभ के दौरान आचार्य श्री बद्रीश जी महाराज की श्रीमद्भागवत कथा अमृत प्रवाह 21 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी जबकि इस अवसर पर प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जिसमें भजन संध्या शामिल है आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती अनुराधा अगस्ती, पंडित लक्ष्मीकांत कांडपाल, तरंग कांडपाल, अनूप घोष, श्रीकांत अगस्ती एवं प्रोफेसर रवि शर्मा अपनी-अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

इस संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रामराज टीवी के वेबसाइट, यूट्यूब एवं फेसबुक चैनलों पर भी किया जा रहा है।

सम्बंधित ख़बरें