महाकुंभ के महर्षि आश्रम में भजन संध्या
प्रयागराज [ महामीडिया] दुनिया में सबसे बड़े महाकुंभ में लगे महर्षि महेश योगी आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा अगस्ती और विनी गुप्ता ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।
गंगा तट के किनारे इन भजनों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महर्षि पंडाल में उपस्थित थे भजन गायिका अनुराधा अगस्ती जी के साथ तबला वादन श्रीकांत अगस्ती ने किया। इस अवसर पर भोपाल से पधारीं ध्रुपद एवं भजन गायिका कुमारी विनी गुप्ता ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं जिनको पखावज पर महोबा से आए अमित कुमार ने संगति प्रदान की। गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर आत्मसात किया। इस अवसर पर कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए संपूर्ण कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था।