लव जिहाद लेकर रतलाम में तनाव

लव जिहाद लेकर रतलाम में तनाव

रतलाम (महामीडिया): रतलाम में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक बर्थडे पार्टी में हंगामा कर दिया। उनका कहना है कि तीन नाबालिग लड़कियां दूसरे समुदाय के दो युवकों के साथ सेलिब्रेट कर रही थीं। लव जिहाद की आशंका के चलते कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। युवक वहां से भाग निकले। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया।

घटना शुक्रवार रात की है। दो बत्ती चौराहे पर एक होटल में सभी दोस्त जन्मदिन मना रहे थे। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और लड़कियों से परिजनों को बुलाने कहा। साथ ही पुलिस को सूचना दी। रात 10 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया गया। भीड़ को देखते हुए फोर्स तैनात करना पड़ा। स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। कुछ देर में रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला पहुंचे। उनका कहना था कि अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बच्चियों के परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने शिकायत करने से मना कर दिया।
 

सम्बंधित ख़बरें