महाकुंभ क्षेत्र पहुंचने के लिए 350 शटल बसें
प्रयागराज [ महामीडिया] महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में मंगलवार को करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक संगम तट पर अमृत स्नान चला। महाकुंभ क्षेत्र समेत पूरे प्रयागराज शहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं आज तीसरे दिन भी लाखों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचेंगे। इस दौरान शटल बसों का सफर फ्री रहेगा। महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचने के लिए प्रयागराज में 350 शटल बसें चल रही हैं। मुख्य स्नान के दिन के साथ ही उसके एक दिन पहले और एक दिन बाद तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। इस तरह कुल 18 दिन तक मुफ्त यात्रा का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा।