संसद में आज भी विपक्ष का हंगामा 

संसद में आज भी विपक्ष का हंगामा 

नईदिल्ली [ महामीडिया] आज गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। इससे पहले मंगलवार को राहुल-अडाणी मामले पर दोनों ही सदनों में हंगामा होने के कारण लगातार 7वीं बार संसद स्थगित की गई थी। संसद स्थगित होने के बाद विपक्षी नेताओं ने पार्लियामेंट के गेट नंबर 1 पर प्रदर्शन किया। उन्होंने 'वी वॉन्ट JPC', 'मोदी सरकार डाउन-डाउन', 'मोदी सरकार शेम-शेम' जैसे नारे लगाए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र में हमें विरोध जताने का अधिकार है। लोगों तक सच पहुंचाना हमारी ड्यूटी है। यह तानाशाह सरकार न चर्चा में यकीन करती है और न लोकतंत्र में।

सम्बंधित ख़बरें